Advertisement

Advertisement

Breaking News

बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे

बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटरों का 2 दिवसीय सांकेतिक हड़ताल खत्म , मांग पूरी न होने की स्थिति में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे 

बिहार सरकार के सरकारी कार्यालयों के सफल क्रियान्वन और बिहार में डिजिटाइजेशन और आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की भूमिका में सबसे बड़ा योगदान इन बेल्ट्रॉन ऑपरेटर का ही है। 25 वर्षों से ज्यादा समय से यह ऑपरेटर बिहार सरकार के सरकारी कर्मचारियों के साथ कार्य कर रहे हैं और डिजिटल बिहार बनाने की मुहिम में अपना सफल योगदान दे रहे हैं।

अभी के समय में 25 हजार से ज्यादा डाटा एंट्री ऑपरेटर , प्रोग्रामर, आशुलिपिक और आईटी बॉय कार्यरत है। इन सभी को मांग है सेवा समायोजन। वर्तमान सरकार के पास यह लगातार अपनी मांग रखते रहे हैं किंतु सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए जिसके विरोध में इन्होंने 28 नवंबर 2023 और 29 नवंबर 2023 को विभिन्न जिला मुख्यालयों में धरना दिया। 

अगर सरकार शीघ्र इनकी बात नही मानती तो ये अनिश्चितकालीन हड़ताल और जाएंगे , ऐसा संघ के लोगों ने बताया। इनके आंदोलन को भाजपा और अन्य विपक्षी दलों का समर्थन प्राप्त हो रहा है।